हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विगत दिनों अल्मोडा जनपद में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत जनपद में ओवरलोड़ सवारी वाहनों की चैकिंग के निर्देश निर्गत किये गये थे। 

 

 निर्देशों के अनुक्रम में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 13.11.2024 को दौराने चैकिंग प्राईवेट बस नं0 UP20AT-4518 को रोककर चैक किया तो बस 51 सवारियों में पास थी, परन्तु बस के अन्दर 85 सवारियां खचाखच भरी हुई थी। बस चालक /परिचालक द्वारा सवारियों को सीटों पर एक दूसरे की गोद में तथा बस के पायदान पर भी बैठाया हुआ था। 

 

जिस पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उक्त बस का मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में चालान कर मौके पर सीज कर बस को थाना श्यामपुर में दाखिल कराया 

error: Content is protected !!