हरिद्वार : देर रात प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट ( थाना मंगलौर) तत्काल लीडिंग फायरमैन गयूर अली के नेतृत्व में घटनास्थल लखनोता तिराहा थाना क्षेत्र झबरेडा पहुंची पहुंचकर मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान दुकान में लगी आग 🔥को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका गया l

 

आग🔥 से उक्त दुकान स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर में रखा सारा सामान जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है दुकान स्वामी संजय पुत्र श्री तीरथ सिंह निवासी टिकोला कला थाना क्षेत्र मंगलौर मौके पर मौजूद था दुकान स्वामी द्वारा आग🔥 से लगभग 4 लाख का अनुमानित नुकसान होना बताया गया है आग 🔥सम्भवतः शार्ट सर्किट से लगी होनी प्रतीत होती है चौकी लखनौता का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा l

 

 

error: Content is protected !!