पिथौरागढ़ : पंडित नैन सिंह रावत जी की 194वीं जयंती के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिथौरागढ़ डीडीहाट में दो दिवसीय नेशनल सिंपोजियम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि SCERT निदेशक वंदना गर्ब्याल एवं पद्मश्री श्री शेखर पाठक जी मौजूद रहे। कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाठक एवं प्राचार्य श्री भाष्करानंद पांडे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त डायटों के प्रवक्ता व SCERT के प्रवक्ता उपस्थित रहे।
पद्मश्री श्री शेखर पाठक के द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में पंडित नैन सिंह रावत के जीवन दर्शन पर विचार रखें गए तथा समीर बनर्जी द्वारा गांधी फिलॉस्फी (दर्शन शास्त्र) पर चर्चा की गई इसमें समस्त जनपदों के भूगोल व सामाजिक विज्ञान के प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। पंडित नैन सिंह रावत से सम्बंधित दीवार पत्रिका में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले श्री चिंतामणि जोशी, व महेश पुनेठा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक द्वारा बनाई गई करियर काउंसलिंग पुस्तिका एवं सामाजिक विज्ञानं एवं भूगोल प्रयोग शाला का भी का विमोचन भी किया गया एवं कार्यक्रम में डीडीहाट के ब्लॉक प्रमुख बबीता चुफाल, जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी. डॉ पुष्पेंष पाठक. पुनीत जोशी.समाजसेवी धन सिंह कफलिया, गोविंद लाल शाह, शंकरलाल शाह, दीवान सिंह भंडारी, इंद्र सिंह डसीला आदि मौजूद रहे।