चमोली :   विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूडी भूषण रविवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बद्रीनाथ पहुंची। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन व शयन आरती में प्रतिभाग किया। सोमवार को प्रातः अभिषेक पूजा में प्रतिभाग व पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात् उन्होंने रावल अमरनाथ नंबूदरी से आर्शीवाद लिया। वहीं बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष को बद्री प्रसाद भेंट किया।
        इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान,वेदपाठी रविन्द्र भटट,ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!