पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी 24 अक्टूबर, 2024 (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे से महाकाली राजकीय इण्टर कॉलेज, गंगोलीहाट खेल मैदान में में बहुउद्‌देशीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 दीपक सैनी ने बताया हैं कि उक्त बहुउद्‌देशीय शिविर आयोजन के दौरान सम्बन्धित विभागों द्वारा स्थल पर सुस्ज्जित स्टॉल स्थापित किये जायेंगे जिसमें राजस्व, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास,समाज कल्याण विभाग, स्वयं सहायता समूह, एन०आ०एल०एम० एवं रीप विभाग, उद्यान एवं कृषि विभाग, स्वास्थ्य सेवा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग,उद्योग विभाग, श्रम, पर्यटन, नगर निगम, उरेडा, निर्वाचन, आपदा, वन विभाग, आधार कैम्प एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय स्टॉल लगाकर स्थानीय जनता को विभागीय, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त शिविर के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए है जिनमें

सहायक परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, पिथौरागढ़ एवं मुख्य कृषि अधिकारी पिथौरागढ़ कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल स्थापना हेतु

नोडल रहेगे। नोडल अधिकारी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समनाय स्थापित कर 22 अक्टूबर, 2024 के प्रातः 9:00 बजे तक स्टॉल स्थल पर स्थापित करवाऐंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे समस्त स्टॉलों पर विभागीय बैनर व रखी गयी उत्पाद सामग्री अच्छी गुणवत्ता व पैकेजिंग के हों। उप जिलाधिकारी, गंगोलीहाट, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद गंगोलीहाट, एवं खण्ड विकास अधिकारी, गंगोलीहाट उक्त शिविर का क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करवाऐंगे। खण्ड विकास अधिकारी, गंगोलीहाट क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी शिविर में प्रतिभाग हेतु सूचित करेंगे। अन्य जनपद स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी सहित शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

 

 

error: Content is protected !!