जनपद रुद्रप्रयाग की क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन का अनंतिम प्रकाशन करने के साथ ही हितबद्ध व्यक्तियों के स्तर से आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थी। इसके उपरांत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों को पुनः परिसीमन विकास खंडवार अंतिम रूप से प्रकाशन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम रूप से रूप पत्र-3 एवं रूप पत्र-4 का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त ज्ञाप से संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में अंतिम रूप से प्रकाशित तालिका के अनुसार जनपद के तीनों विकास खंडों के अंतर्गत कुल 115 क्षेत्र पंचायत के तथा 18 जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमें विकासखंड अगस्त्यमुनि तथा जखोली में क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 40-40 है जबकि जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या विकास खंड अगस्त्यमुनि में 08 तथा जखोली में 06 है। इसी तरह विकासखंड ऊखीमठ में क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 35 तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 1
8 है।