देहरादून : अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु दून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पटेलनगर पुलिस चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25-09-2024 को 01 अभियुक्त फैजान पुत्र फयाज नवासी पठान पुर कस्बा मंगलौर थाना मगलौर जिला हरिद्वार उम्र-42 वर्ष को शिमला बायपास रोड टी-स्टेट देहरादून से अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 5.60 ग्राम स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0–610/2024 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।