पिथौरागढ़ :  जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी के दिशा-निर्देशन में ‘‘स्वच्छता की सेवा-2024 पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत खेल विभाग, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय के स्थानीय श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा सन्देश प्रसारित किया गया।

जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षु खिलाड़ियों, स्पोर्ट्स गर्ल्स हॉस्टल, के0एन0यू0रा0मॉ0इ0कॉलेज, पिथौरागढ़, गंगोत्री गर्ब्याल रा0बा0इ0कॉलेज पिथौरागढ़, एन0सी0सी0, एस0डी0एस0इ0कॉलेज पिथौरागढ़, एल0डब्ल्यू0एस0 भाटकोट, मिशन इण्टर कॉलेज के 500 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वभाव स्वछता, संस्कार स्वच्छता का स्लोगन के साथ मानव श्रृंखला बनायी गयी, जिसका विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता का सन्देश प्रसारित करने से सम्बन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

हरक राम कोहली, मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों, खिलाड़ियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलायी तथा सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु आहवान किया। कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मॉ के नाम के अन्तर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर अनूप बिष्ट जिला क्रीड़ा अधिकारी, निरंजन प्रसाद अर्थ एवं संख्याधिकारी, डॉ0 निर्मल सिंह बसेड़ा जिला कार्यक्रम अधिकारी, दीपक चन्द्र भट्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक स्वजल, विक्रम सिंह दिगारी जिला खेल समन्वयक, कै0 देवी चन्द, राजेन्द्र सिंह जेठी, प्रकाश जंग थापा, प्रशान्त भैसोड़ा, भूपेश बिष्ट,मनीष जोशी, मुकुल चन्द्र पाठक, विशाल नगरकोटी, नितिन थापा, सुनील प्रसाद, निखिलेश भण्डारी, अक्षय कुमार, जगदीश कसन्याल, नितिन उप्रेती, मनोज ठाकुर, यतीश ओझा, तारा खोलिया, सुनीता मेहता रावत, सरोज, नेहा धौनी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के करन थापा द्वारा किया गया।

 

 

error: Content is protected !!