रुद्रप्रयाग :   राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गुरुवार को पोषण माह 2024 अंतर्गत खेल दिवस, किशोरियों हेतु पोस्टर एंव पोषण जागरूकता से संबधित मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति की अध्यक्षता में आंगनबाडी केन्द्र नगरासू के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल पूर्व 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिता (बॉल प्रतियोगिता, चम्मच निंबू दौड़ प्रतियोगिता, रस्सी पर चलने की प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता एवं किशोरियो हेतु पोस्टर एवं पोषण माह जागरूकता से संबधित मेंहदी प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र गगोटू, भटगांव, नगरासू आदि आंगनबाड़ी केंद्रों के कुल 30 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं पेंटिंग व मेंहदी प्रतियोगिता में 20 किशोरी बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों किशोरियों को पोषण युक्त खान पान, स्वच्छता की जानकारी दी गयी।

प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों एंव किशोरी बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रतिभाग करने हेतु कॉपी, पेंसिल, टिपिन बॉक्स, पेसिल बॉक्स उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, अभिभावको हेतु सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि की सुपरवाइजर प्रमिला देवी, नर्मदा काला, पुष्पा खत्री, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी, उमा देवी, कातगी देवी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!