एसएसपी हरिद्वार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी भगवानपुर केशव दत्त तिवारी द्वारा बीo केo केन वर्क्स (प्लाई वुड ) प्राइवेट लिमिटेड रायपुर भगवानपुर में उपस्थित स्टाफ को सर्वप्रथम लेक्चर के माध्यम से आग के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई तथा सभी फायर एक्सटिंग्विशर के बारे मे भी विस्तार से बताया गया तथा मैन पंप स्टार्ट कराकर हाइड्रेंट लाइन को फैक्ट्री के कर्मचारियों से एक होज पाइप/होज रील को फैलवाकर आग लगने पर केसे इस्तेमाल करना है बताया गया तथा मॉक ड्रिल में फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!