वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार मे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, उक्त आदेश के अनुपालन थाना बहादराबाद हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 455/24 धारा- 2(ख)(एक)(ग्यारह)(छब्बीस)(सत्ताईस)/3 (संशोधन) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 मे वांछित चल रहे अभि0 गण की धर पकड हेतु थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण मे टीम गठन किया गया ।

 

उक्त टीम द्वारा दिनांक 18.09.2024 को मय टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग मे वांछित आरोपी शकील पुत्र इरशाद उर्फ सादा नि0 ग्राम हल्वाहेडी थाना बहादराबाद हरिद्वार को उसके मस्कन ग्राम हल्वाहेडी बहादराबाद से पकड़ा गया।

 

उक्त गैंग लीडर व सदस्य स्वयं एवं अपने साथियो के आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु अकेले अथवा सामूहिक रुप से अवैध रुप से गौकशी बिक्री/तस्करी जैसे अपराधों मे लिप्त है, उक्त व्यक्तियों का इस कृत्य से जनता मे भय व संत्रास व्याप्त है, उक्त गैंग लीडर व सदस्य अभ्यस्त अपराधी है, इस गैंग द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर समाज विरोधी क्रियाकलाप किये जाते रहे है ।

 

 

error: Content is protected !!