जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने लंबित वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया। डीएम ने बैठक में उपस्थित पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण प्रकरण पर लगी आपत्तियों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लैंड ट्रांसफर के प्रपोजल को आगे भेजने से पूर्व उसकी सही प्रकार से जांच कर ली जाए ताकि लैंड ट्रांसफर का कार्य समय से हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में हर गांव के लिए सड़क आवश्यक है,

इसलिए सर्वे का कार्य त्रुटि रहित ढंग से किया जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वन विभाग के अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण के जितने भी लंबित मामले है उनका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, पीएमजीएसवाई तथा पीडब्ल्यूडी आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।