जनता के लोगों से मोबाइल फोन द्वारा पैसे लेकर सट्टे का नंबर लगाकर करता था खाई बाड़ी
एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा जुआ व सट्टा लगाने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जुआ व सट्टा लगाने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है।
उक्त क्रम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर दिनांक 18.9.2024 को पुलिस टीम द्वारा लालवाला मजबता में जुआ खेलते हुए आरोपी भूरा पुत्र असलम नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार को मय मोबाईल फोन व सट्टे के ₹11250/-नकदी के साथ पकडा गया।