जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में
थाना पिरान कलियर पुलिस को रेन बसेरा कलियर के पास की खाई बाड़ी के संबंध में सूचना मिली जिस पर दिनांक 04.11.2023 सट्टे की खाईबाडी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नफीस मय सट्टा सामग्री व ₹1500/-रुपये नगद के साथ धर दबोचा।
जिस संबंध में थाना पिरान कलियर पर धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।