देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस लाइन, देहरादून में उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर वर्ष 2021-22 के लिये अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट सेवा पदक हेतु उत्तराखण्ड पुलिस के घोषित अधिकारियों/कर्मचारियों को श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा पदकों से अलंकृत किया गया।
साथ ही उत्कृष्ट विवेचना के लिए श्री हरिओम राज चौहान निरीक्षक जनपद हरिद्वार (वर्तमान में जनपद देहरादून), श्री शम्भू सिंह सजवाण सेवानिवृत्त उप निरीक्षक एवं श्री हिमांशु पन्त, निरीक्षक जनपद पिथौरागढ़ को 25 हजार रूपए के नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
दिनांक 03 नवम्बर, 2019 को श्री दीपक कुमार बलूनी की अपने 06 माह के पुत्र के घर से गायब होने के सम्बन्ध में दी गई सूचना पर थाना कनखल में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक शम्भू सिंह सजवाण के सुपुर्द हुई। विवेचना से प्रकाश में आये सभी तथ्यों के आधार पर बच्चे की गुमशुदी में माँ की संदिग्धता पाये जाने के आधार पर गहनता से पूछताछ में उसके द्वारा स्वयं अपने बच्चे को मारकर नदी में बहाना बताया। जिसके आधार पर अभियुक्ता/मृत बच्चे की माँ को धारा 302, 201 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग का अनावरण किया। तत्पश्चात अभियोग की विवेचना निरीक्षक हरिओम राज चौहान द्वारा ग्रहण करने पर अभियोग में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्ता के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया। संकलित साक्ष्यों के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर, 2023 को अभियुक्ता को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया।
दिनांक 13 मई, 2023 को जनपद पिथौरागढ़ के कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत थल-डीडीहाट रोड़ पर खाई में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। मृतका की पहचान 73 वर्षीय श्रीमती हीरा देवी के रूप में हुई। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक हिमांशु पन्त द्वारा की गई। लगभग 100 सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन एवं 50 लोगों से पूछताछ में अल्टो कार की संदिग्धता पायी गयी। जिसके उपरान्त दिनांक 17 मई, 2023 को उक्त अल्टो कार चालक को बिन्दुखता लालकुआँ, नैनीताल से लूटे गये करीब 3 लाख रूपये एवं सभी जेवरातों सहित 05 दिवस के अन्दर गिरफ्तार कर सफल अनावरण किया।
इसके साथ ही जनपद ऊधमसिंहनगर के श्वान दल में तैनात डॉग हैण्डलर मुख्य आरक्षी पीएसी योगेन्द्र सिंह राघव व श्वान कैटी (ट्रैकर) को उनके द्वारा जनपद ऊधमसिंहनगर में विभिन्न गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों के अनावरण में स्थानीय पुलिस की, की गयी सहायता के दृष्टिगत उत्साहवर्धन हेतु उपरोक्त डॉग हैण्डलर व श्वान को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।