*भारत माता के जयकारों से गूंज उठी धर्मनगरी हरिद्वार*

*देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हरिद्वार पुलिस ने निकाली तिरंगा🇮🇳रैली*

*डीएम व एसएसपी बने ज्वालापुर से रानीपुर मोड़ तक निकाली गई बाइक रैली के अगुवा*

*हर घर तिरंगा🇮🇳कार्यक्रम के तहत युवाओं के बीच मातृभूमी के लिए प्रेम की भावना जगाना है लक्ष्य*

*समाज के बीच अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन भी देश सेवा है, देशभक्ति की भावना महत्वपूर्ण – एसएसपी अजय सिंह*

*कोतवाली ज्वालापुर*

हर घर तिरंगा🇮🇳कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज डीएम हरिद्वार श्री धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी श्री अजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

कोतवाली ज्वालापुर से बाइक रैली की शुरुआत करते हुए ऊंचा पुल, आर्यनगर चौक, शंकर आश्रम चौक होते हुए रानीपुर मोड़ पर समापन किया गया।

इस दौरान बाइक रैली को देखने के लिए विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। जनता ने भारत माता के जयकारों के साथ बाइक रैली का स्वागत करते हुए हल्की बूंदा-बांदी के बीच माहौल को खुशनुमा कर दिया।

You missed

error: Content is protected !!