हरिद्वार : सतयुग दर्शन ट्रस्ट का आज विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आज गरीब निर्धन बेसहारा लोगों को जरूरत की वस्तुएं भेंट की गई जिसमें खाने-पीने से लेकर पहनने के कपड़े और दवाइयां दी गई ट्रस्ट देश के हर राज्य में इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है जिसमें लोगों को जरूर की चीज भेंट की जाती हैं आज इसी कड़ी में हरिद्वार के चंडी घाट पुल के पास एक बस्ती में ट्रस्ट द्वारा गरीब निर्धन बेसहारा लोगों को जरूर की वस्तुएं दी
सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सेवादारों का कहना है कि आज जो कार्यक्रम हो रहा है उसके द्वारा बस्ती में रहने वाले गरीब निर्धन बेसहारा 2000 लोगों तक ट्रस्ट द्वारा कपड़े और राशन की किट आवंटन की जाएगी
फरीदाबाद से आए सतयुग दर्शन ट्रस्ट जरूरतमंदों की हर समय सहायता करता रहता है चाहे वह धन से हो दवाई के माध्यम से हो या किसी गरीब को कपड़े और राशन की आवश्यकता हो समय-समय पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट यह सब कार्य अपनी संस्था के द्वारा देश के कई जिले में समय-समय पर करता रहता है