हरिद्वार : रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर लावारिस हालत मे घूम रही दो बालिकाएं, जिनसे जीआरपी कर्मियों द्वारा पूछताछ कर सुरक्षा की दृष्टि से थाना जीआरपी हरिद्वार पर लाया गया। पूछताछ करने पर इनके द्वारा अपना नाम/पता- गांव बगधरा थाना- सेठ वडाला जिला-जामनगर, गुजरात उम्र- 13 व 17 वर्ष बताया तथा बताया कि हम अपने घर से बिना बताये आ गये हैं। 

तत्पश्चात उक्त दोनो नाबालिक लडकियों के परिजनों से बात की गयी तथा परिजनों द्वारा बताया कि यें दोनो लडकियां घर से बिना बताये चली गई हैं। 

जिसके सम्बन्ध मे थाना वडाला जनपद जामनगर, गुजरात पुलिस में रिपोर्ट दर्ज है। 

उक्त सूचना पर थाना- वाडला जनपद- जामनगर गुजरात पुलिस से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो लडकियो के सम्बन्ध में थाना वाडला जनपद जामनगर गुजरात पर मु0अ0सं0-148/25 धारा – 137(2)B.N.S. मे अभियोग पंजीकृत है।

दिनांक 26/05/25 को गुजरात पुलिस दोनों बालिकाओं को लेने थाने पर आए।

बालिकाओं को मय इनके पास से मिले 18500 रुपये के सही-सलामत गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया गया।

लडकियो के सकुशल मिलने पर परिजनो व गुजरात पुलिस द्वारा जीआऱपी उत्तराखण्ड का धन्यवाद किया गया तथा उनके इस कार्य की प्रसंशा की गयी। 

 

 

error: Content is protected !!