पिथौरागढ़ : जनपद में बड़ रही वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश/ रोक लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि जनपद में बनाग्नि की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण किए जाने हेतु राजस्व वनों में वनग्नि प्रबंधन हेतु राजस्व विभाग के नियंत्रणधीन पटवारी चौकियों को वनग्नि काल तक क्रू स्टेशनों के रूप में उपयोग किया जाए तथा राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन पंचायत प्रबंधन आदि अन्य विभागों से वन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित किया जाए।

वन विभाग द्वारा वन क्षेत्रों में मोटर मार्ग /पैदल मार्गों के किनारे गिरे पिरूल आदि का निस्तारण कर लिया जाए, सिविल सोयम एवं राजस्व वनों के अंतर्गत वनाग्नि के नियंत्रण एवं प्रबंधन हेतु राजस्व विभाग द्वारा ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका निर्धारित करते हुए आपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाए, ग्रामीणों से कृषि भूमि में पराली आदि जलाने की कार्यवाही को रोकने एवं इस संबंध में व्रहद अपील/ प्रचार प्रसार करने की कार्यवाही की जाए, वन क्षेत्र से गुजरने वाली विद्युत लाइनों की गहनता से जांच कराई जाए, ताकि विद्युत लाइनों से निकलने वाली चिंगारी शॉर्ट सर्किट से वन क्षेत्र में होने वाली वनाग्नि घटनाओं से बचा जा सके शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर वन क्षेत्र में आग लगाने संबंधी सूचना प्रभागीय वनाधिकारी एवं संबंधित वन क्षेत्र अधिकारियों से प्राप्त होने एवं प्रत्यक्ष रूप से पकड़े जाने पर पुलिस विभाग द्वारा एफआईआर, आईपीसी की सुसंगत धाराओं में दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।