आवागमन को अनावश्यक रूप से बाधित करने वाले रेहडी/ठेली वालो तथा अव्यवस्थित रूप से सडक पर दो पहिया वाहनों को पार्क करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस ने की चालान की कार्यवाही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने तथा अव्यवस्थित रूप से मार्गों पर वाहन खड़े कर यातायात को बाधित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।

निर्गत निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पटेलनगर पुलिस द्वारा लालपुल क्षेत्र में अवैध रूप से लगी 20 ठेलियों को सड़क से हटाया गया तथा 15 ठेलियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 3700/- रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सडक पर अव्यवस्थित रूप से पार्क किये गये 15 दो पहिया वाहनों को बाजार चौकी पर लाकर उनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

You missed