हरिद्वार : ( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजनन्द ) दक्ष रोड कनखल स्थित श्री माधव आश्रम मां आनंदमयी कविता मां आश्रम में आज विधि विधान से रामनवमी के पावन पर्व पर कन्या पूजन के साथ-साथ कन्याओं को भोजन कराया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री श्री आनंदमयी साधना मां ने कहा जिसके मन में भक्ति का वास हो उसे कदम कदम पर उसके आराध्य देवों के दर्शन होते हैं आस्था और भक्ति हमें देवी देवताओं के पावन दर्शन करा देती है नवरात्रा महापर्व में सभी माताओं की आराधना से घर में सुख शांति एवं समृद्धि का वास होता है इस अवसर पर आश्रम में कन्या पूजन बड़े ही भाव पूर्ण तथा दिव्या तरीके से संपन्न हुआ

error: Content is protected !!