हरिद्वार :  मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को बनाये रखने में श्रद्धालु भक्तों की सहभागिता होनी चाहिए। उक्त उद्गार श्रीमहंत मधु सुदन गिरि महाराज ने श्री बापेश्वर धाम आश्रम सन्यास रोड में श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद ही मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ। तब जाकर राजा सगर के 60 हजार पुत्रों को मां गंगा के जल से मुक्ति मिली। श्रीमहंत मधु सुदन गिरि महाराज ने कहा कि सत्य के मार्ग का अनुसरण करने वालों पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले अपने भक्तों की ईश्वर सदैव रक्षा करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सत्य मार्ग का अनुसरण ही करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि मानव कल्याण के लिए स्वर्ग से धरती पर आयी मां गंगा के दर्शन, गंगा जल के आचमन और गंगा जल में स्नान करने से सभी प्रकार के पापों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन मानवीय गलतियों के चलते आज गंगा लगातार प्रदृषित हो रही है। सभी का दायित्व है कि मां गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में अपना सहयोग करें। किसी भी प्रकार की दूषित सामग्री, खाने का सामान, पुराने कपड़े आदि गंगा में ना डालें। दूसरों को भी गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाने में सहयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सदैव अपने माता पिता और गुरूजनों का आदर करें। जो व्यक्ति माता पिता और गुरूजनों के प्रति आस्था और विश्वास रखते हैं। उनके जीवन में किसी प्रकार का कष्ट नहीं रहता है। माता पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और परिवार मंे सुख समृद्वि का वास होता है। महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने अपने ब्रह्मलीन गुरु श्रीमहंत रघुनाथ गिरी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

error: Content is protected !!