हरिद्वार : श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में रोजा इफ्तार आयोजन की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा  पंडित मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित विश्व प्रसिद्ध संस्था ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रागण में रोजा इफ्तार का आयोजन से पंडित मदन मोहन मालवीय की आत्मा एवं समस्त सनातनियों आस्था और भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को इस गंभीर प्रकरण की गहनता से जांच कराकर रोजा इफ्तार का आयोजन करने वालों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। यदि जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई नहीं की गयी तो श्री अखंड परशुराम अखाड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, पंडित विष्णु प्रसाद शास्त्री, कुलदीप शर्मा शामिल रहे।

error: Content is protected !!