पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपनिदेशक एन आई सी गौरव कुमार ने बताया हैं कि सुशासन पंचायत डैशबोर्ड पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमे विभाग वार शिकायत एवं प्रोजेक्ट (कार्य) की डाटा एंट्री कर उसके सम्बन्ध में प्रसासनिक स्वीकृति, प्रथम क़िस्त, द्वितीय किश्त व प्रगति (भौतिक एवं वित्तीय) एवं लाभार्थी भी अपडेट की जानी है| इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत की आधारभूत सूचना अपडेट करने हेतु ग्राम विकास अधिकारीयों/पटवारी से सुशासन पोर्टल पर रजिस्टर किया जायेगा | विभागों के लॉग इन आईडी पूर्ववत ही रहेंगे |

 

पोर्टल में प्रारम्भिक रूप से डेटा अपलोडिंग किये जाने वाले विभागों की सूची- लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, ब्रिडकुल,

वन विभाग, उत्तराखण्ड जल संस्थान, लघु सिंचाई विभाग, पेयजल निर्माण निगम, सिंचाई विभाग, लघु डाल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा), उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, कुमॉऊ मण्डल विकास निगम, पर्यटन विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग हैं

error: Content is protected !!