भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आठ नवंबर को प्रस्तावित बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आज पुलिस महानिरीक्षक केएस नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बद्रीनाथ में सुरक्षा बल एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई और वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की दृष्टिगत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को सजक व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को निर्देशित किया गया।

इस दौरान एसपी रेलवे अजय गणपति, एसपी एपी कौंडे, सीडीओ डा एलएन मिश्र, एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!