दिनांक 02.06.2023 को जनता ब्रिक फील्ड रुडकी रोड बाजूहेडी रोड के पास गोकशी की सूचना पर करते हुए अभियुक्त सलमान व अन्य के फरार हो जाने पर वादी उ0नि0 अश्वनी बलूनी द्वारा मु0अ0सं0 238/2023 धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया था व दिनांक 21.11.2023 को मिली गोकशी की सूचना पर राँघडवाला जंगल से अभियुक्त सलमान का फरार हो जाना व अन्य अभियुक्त के पकडे जाने पर उ0नि0 उमेश कुमार द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 454/2023 धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया था व दिनांक 20.01.2024 को मेहवड कला शमशान घाट के पास अभियुक्त सलमान द्वारा गोकशी की गई व वहाँ से फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में वादी उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 16/2024 धारा 3/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराया था।

अभियोगों में नामित अभियुक्त सलमान लगातार फरार चल रहा था तथा अपनी मौजूदगी छुपा रहा था जिसमें पूर्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई परंतु शातिर किस्म का था वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलमान को मेहवड पुल के पास से दबोचा गया।