आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचक 2024 में अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि नशीले पदार्थो व धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिये व राज्य में प्रभावी आदर्श आचार सहिता के दृष्टीगत नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचक 2024 को मध्यनजर व SSP हरिद्वार द्वारा दिये गये निर्देशो पर कढाई से पालन करते हुये SHO लक्सर द्वारा मादक पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत लगातार छापेमारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर देर रात तक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान 01 शराब तस्कर को 170 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण के साथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में अवैध लाहन लगभग 900 लीटर जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।