विधान सभा धारचूला में मतदाता जागरूकता जिला निर्वाचनअधिकारी रीना जोशी के निर्देशों के क्रम में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम समन्वयक शंकर दत्त भट्ट द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

समस्त मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य द्वारा मतदान के लिए शपथ दिलाई और समस्त मतदाताओं को प्रेरित करने को कहा। सभी युवा, छात्र/छात्रायें, महिला/पुरुष, बुजुर्गों को मतदान का संदेश प्रेषित किया गया। 100% मतदान का लक्ष्य दिया गया। सेवा निवृत्त पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी धारचूला एम0आर0 लोहिया, केशव टम्टा, सत्येंद्र सिंह के सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार रा0इ0का0 जौलजीबी पूनम ग्वाल, ए0आर0 दताल, शंकर दत्त भट्ट, देवेंद्र सिंह कन्याल, दीपक मेहरा, भरत ऐरी, प्रियंका भट्ट, ज्योति भट्ट, हुकुम सिंह, आनंद सिंह, गजेन्द्र गुंज्याल, उमेश वर्मा, ललित पाल, भगवती जोशी, नारायण सोराड़ी, लक्ष्मण बिष्ट, कमान सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य एम0आर0 लोहिया द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई और बच्चों को रिजल्ट दिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश प्रेषित किया गया।