आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये सीमावर्ती बैरियरो में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में FST टीम 28 भगवानपुर प्रभारी डा0 गिरिराज सिंह (टीम प्रभारी), उ0नि0 सुभाष जखमोला थाना भगवानपुर व टीम के सदस्य करन सिंह, विडियोग्राफर अमित कुमार व हो0गा0 राजकुमार द्वारा महाडी चौक रायपुर मुख्य सडक मार्ग भगवानपुर पर चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन को रोककर चैक किया गया तो वाहन स्वामी विक्रम अग्रवाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी मालिक ग्रीन डांट हैल्थ फूडस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर थाना भगवानपुर के निजी वाहन की डिग्गी मे रखे चैन वाले काले सूटकेश को चैक किया गया तो उसमे रखे एक पीले रंग के लिफाफे के अन्दर 500 रू0 की 18 गडडी -9,00000/ रूपये, 200 रू0 की 02 गडडी 40,000 रू0, 100 रू0 की 06 गडडी -60000/ हजार रू0 कुल धनराशि 10 लाख रू0 बरामद किये गय़े।

उक्त धनराशि रखने की अनुमति मांगने कार सवार द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर उक्त धनराशि को नियमानुसार F.S.T टीम 28 भगवानपुर द्वारा कब्जे लेकर थाना भगवानपुर पर दाखिल कराया गया। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।