हरिद्वार : आज दिनांक 15.02.2025 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय हरिद्वार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया।
सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को जानने एवं उनका निस्ताऱण उपरांत श्री डोबाल द्वारा जनपद में घटित गंभीर अपराधों के खुलासों में अहम योगदान देने एवं अपने कार्यों से पुलिस की छवि उज्जवल बनाने पर 36 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ के तौर पर पुरुष्कृत करते हुए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सम्मानित किए गए जवानों के साथ ग्रुप फोटो शूट कर उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
सैनिक सम्मेलन समाप्ती उपरांत शुरु हुई माह जनवरी की अपराध गोष्ठी अभी जारी है। जिसका प्रेसनोट कुछ समय पश्चात पृथक रूप से जारी किया जाएगा
जनवरी 2025 “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” हेतु सम्मानित किए गए पुलिस कार्मियों का विवरण