लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ कराने हेतु,एल एस एम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु (बृहस्पतिवार) को दूसरे दिन 842 मतदान कार्मिकों,57 सेक्टर मस्जिद,09 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 06 रिजर्व को प्रथम सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया ।
जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने मतदान कार्मिको से कहा कि लोक तन्त्र में निर्वाचन अति महत्वपूर्ण कार्य है। निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है,कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारियों को गम्भीरता से लें और जहां कोई शंका होती है उसे संबंधित मास्टर ट्रेलर से जानकारी लेते हुए उसका अवश्य समाधान करें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
लोकतंत्र का हो सम्मान शत-प्रतिशत करो मतदान

उन्होनें कहा कि सभी कार्मिक आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें, तथा मतदान पार्टि मतदेय स्थल पर पहुचने पर तत्काल सूचना सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना है। मॉकपोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
कहा कि इलेक्ट्रानिक मशीन यानि ईवीएम/बीवीपैट चुनाव प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरो ने मतदान से पहले मतदान के बाद ईवीएम एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे विस्तार से बताया। उन्हांने वोटिंग मशीन सील करने की प्रक्रिया के साथ ही मतदान समाप्ति तक के बारे में मतदान कार्मिकों को ईवीएम के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बरनवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रंजन जोशी, करण थापा, नीरज जोशी, सहित निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिक तथा जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।