भारत निर्वाचन आयोग ने पूरे देश में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र,शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु संपूर्ण प्लानिंग कर ली गई है। जनपद पिथौरागढ़ में विधानसभा क्षेत्र 42- धारचूला पुरुष मतदाता 43264,, महिला मतदाता 43070, 43- डीडीहाट पुरुष मतदाता 39607, महिला मतदाता 40338, 44-पिथौरागढ़ पुरुष मतदाता, 52653 , महिला मतदाता, 53334, 45-गंगोलीहाट पुरुष मतदाता 51209, महिला मतदाता 48550 , ट्रांसजेंडर-02 मतदाता-187426 एवं महिला मतदाता-185292 है।
जिसमें से 3680 85 प्लस के मतदाता, 3445 दिव्यांग मतदाता शामिल है। वहीं जनपद में मतदान हेतु विधानसभा धारचूला में 160 बुथ, जिनमे 01 पी डब्ल्यूडी बुथ, 01महिला बुथ, 02 माडल बुथ बनाए गए। विधानसभा डीडीहाट मैं 144 बुथ, 01महिला बुथ,01 पी डब्ल्यूडी बुथ, 02 माडल बुथ बनाए गए,विधानसभा पिथौरागढ़ मैं 151 बुथ, 01महिला बुथ,01 पी डब्ल्यूडी बुथ,02 माडल बुथ,01युथ बुथ बनाए गए वहीं विधानसभा गंगोलीहाट में 156 बूथ,01महिला बुथ,01 पी डब्ल्यूडी बुथ,01युथ बुथ एवं 02 माडल बुथ
स्थापित किए गए। जनपद के अंतर्गत 45 बुथ संचार विहीन, 05 बुथ संवेदनशील एवं 96 अति संवेदनशील बुथ है। सभी बूथों पर प्रकाश, विद्युत शौचालय, रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई है। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संपादनार्थ पूरे जनपद में फ्लाइंग सर्विलांस टीम,स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलास टीम तथा वीडियो अवलोकन टीम बनाई गई है।

जिले के दोनों विधानसभा में पुलिस चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके साथ ही साथ मतदान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण स्वतंत्र ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु 17 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही जिले में तत्काल एमसीसी की टीम द्वारा सरकारी परिसंपत्तियों , निजी परिसंपत्तियों से प्रचार सामग्री प्रचार होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटाए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन में जनपद में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए वृहद एवं व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां चलाई जा रही है। एवं घर-घर जाकर लोगों को मतदान जरूर करने को प्रेरित किया जा रहा है

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने अवगत कराया कि लोकसभा चुनाव के संबंध में कानून व्यवस्था चाकचौबंद है। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस द्वारा सतत नजर रखी जा रही है। मतदान के दौरान चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व अलाव शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी, मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। इसके असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। चुनाव को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय व अंतर्जनपदीय बैरियर बनाए गए हैं। पूरा पुलिस बल लोकसभा चुनाव हेतु मुस्तैद है।

इसके अलावा जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत लोगों विभिन्न माध्यमों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु शपथ दिलाने के साथ ही निष्पक्ष, भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील भी की जा रही है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शिवकुमार बरनवाल नोडल निर्वाचन व्यय वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा निर्वाचन व्यय आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।

You missed