मां0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में 8 साल से गैंगस्टर न्यायालय से फरार वारंटी अभियुक्त एवं अन्य वाद में 1 साल से फरार वारंटी अभियुक्त को बसंत बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय साहनी गैंगस्टर न्यायालय से वर्ष 2017 से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी माननीय न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे पर अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार ठिकाने बदल रहा था।