माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावि कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व में कोतवाली पटेल नगर तथा थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सदस्यों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में गैंग के सरगना शिवम गुप्ता पुत्र स्व0 सुदामा गुप्ता निवासी ब्लॉक 98 THDC कालोनी देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून का नाम प्रकाश में आया था, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा SOG देहरादून को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। SOG टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जानकारी करते हुए आज दिनांक 15-03-2024 को अभियुक्त शिवम गुप्ता को गैर प्रान्त रतन पार्क अपार्टमेन्ट ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में अनुराग चौक पर एप्पल रेस्टोरेंट तथा विजय पार्क में दून कॉफी हाउस चलाता था, मगर लॉकडाउन में नुकसान होने के कारण वह इस धंधे में उतर आया तथा पिछले कुछ महीनो से नशे के कारोबार में लिप्त है, वह अपने साथियों के माध्यम से अलग-अलग स्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है। अभियुक्त द्वारा अपने पटेल नगर स्थित घर में अवैध मादक पदार्थ रखें होने की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही उसके THDC कालोनी देहराखास स्थित घर से 240 ग्राम चरस व 10.08 ग्राम MDMA (methylenedioxy- methamphetamine) drug बरामद की गई। अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी पर अभियुक्त को पुनः मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना पटेल नगर में मु0अ0सं0- 187/2024 धारा 8/20/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अभियुक्त शिवम एक आदतन नशा तस्कर है, जिसके विरुद्ध अजय सिंह, एसएसपी देहरादून द्वारा एसएसपी एसटीएफ रहते हुए उत्तराखंड में PIT NDPS act के अंतर्गत पहली बार प्रभावी कार्यवाही करते हुए 9 माह के लिए जिला कारागार सुद्धोवाला में निरुद्ध कराया गया था।*