हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भाजपा को अपार समर्थन और जीत प्रदान करने के लिए हरिद्वार की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती किरन जैसल तथा माननीय विधायक हरिद्वार मदन कौशिक एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं जिला अध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल के साथ ‘जन आभार रैली’ के माध्यम से हरिद्वार की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया और ‘हर की पौड़ी’ में माँ गंगा की पूजा अर्चना की। आपका यह विश्वास और आशीर्वाद हमें हरिद्वार के सम्पूर्ण विकास और जनसेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा।
आपके इस प्यार और समर्थन से हम हरिद्वार में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।