हरिद्वार :  जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स की बैठक आयोजित की गई।

आगामी नेशनल गेम्स एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

इस दौरान श्री डोबाल द्वारा ऐसे अति संवेदनशील/ संवेदनशील पोलिंग बूथ जिनका अभी तक निरीक्षण नहीं किया गया है, के संबंधित सर्किल अधिकारियों को आज ही उक्त बूथों का भ्रमण कर यथास्थिति से चुनाव सेल को अवगत कराने एवं चुनाव सेल प्रभारी को निर्धारित मानकों के आधार पर मतदान केन्द्रों पर फोर्स की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए गए।

नेशनल गैम्स के दौरान यातायात व्यवस्था पर बात करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सीओ ट्रैफिक को आज ही तैयार किए गए यातायात प्लान के आधार पर मौके पर जाकर रूट प्लान को जांचने एवं पेश आ रही कमियों को उच्चाधिकारी गण से चर्चा कर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।

SSP द्वारा आयोजनों को सकुशल संपन्न कराए जाने के हेतु आवश्यक सुझाव देते हुए सभी के साथ मिलकर टीम वर्क करने पर जोर दिया गया जिससे कि हम उक्त जिम्मेदारियो को सकुशल संपन्न कर सके l

error: Content is protected !!