शौकीन अली पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम रावली महदूद रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंग नहर पर शिकायत दर्ज कराई कि अभियुक्तगणों द्वारा एक राय होकर षड्यंत्र रचकर वादी को भय में (बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसा कर) ₹300000 वसूली करने के संबंध में कोतवाली गंग नहर पर मुकदमा अपराध संख्या 60/24 धारा 120B,388 आईपीसी बनाम निशा आदि पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार उक्त प्रकरण में कड़ी मेहनत के साथ कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.03.24 को अभियुक्ता निवासी 20 नवार नूरी मस्जिद बीसलपुर थाना बारादरी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को इब्राहिमपुर के सामने मतलबपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त शाहिद पुत्र नफीस निवासी कलियर शरीफ तेली वाली मस्जिद के घर व अभियुक्त राव नौशाद उर्फ गुड्डू पुत्र राव जिलानी निवासी ढण्डेरा अशोक नगर ट्यूबवेल वाली गली रुड़की थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार के घर से गिरफ्तारी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l