हरिद्वार : एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आते-जाते यात्रियों की जेबो का जायजा ले रहा था,जिस पर शक होने पर पुलिस टीम के द्वारा इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से एक ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ। जिसे किसी संगीन वारदात घटना होने की संभावना की दृष्टिगत उक्त व्यक्ति को निवारक कार्यवाही के तहत संगेय अपराध की रोकथाम के लिए अंतर्गत धारा- 35/128 बी0एन0एन0एस0 मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया!