चांदनी की तहरीर के आधार पर थाना कनखल में मुकदमा धारा 392 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया और वादिया द्वारा बताया गया कि 2 बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरा फ़ोन छीन कर भाग गए है।

उक्त घटित घटना के संबंध में तुरंत मुकदमा दर्ज कर विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए उप निरक्षक उपेंद्र द्वारा सुरागरसी पतारसी कर चोरों को दिनांक 08/02/24 को पकड लिया गया और मुकदमे में धारा 411/34भादवी तथा धारा41/102सीआरपीसी की बढ़ोतरी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । उन चोरों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित फ़ोन व कोतवाली नगर से संबंधित फ़ोन के अलावा अन्य फ़ोन भी बरामद हुए । तत्पश्चात उप निरक्षक का स्थानांतरण अन्य थाने पर होने पर मुकदमा की विवेचना विवेचक गगन मैथानी के सुपुर्द की गई और उपरोक्त अन्य मिले फ़ोन की imei रन करवाने पर पता चला कि यह फ़ोन ऋतु पुत्री शिव प्रसाद निवासी 39/800 गली बाबा पीर इंद्रा कॉलोनी पठानपुर पंजाब का है जो वर्तमान में अपने ससुराल देहरादून में रहती है उक्त के संबंध में जानकारी की गई तो बताया गया कि फ़ोन देहरादून से चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा किसी थाने में दर्ज नई करवाई गई यह सोच कर की अब नही मिलेगा l

फोन मिलने की सूचना पर वह काफी खुश हुए एवं तुरंत हरिद्वार थाना कनखल पहुंचकर थाना कनखल पुलिस एवं हरिद्वार पुलिस के कार्यों की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गयाl