मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल स्वीप नंदन कुमार के निर्देशों के क्रम में पूरे जनपद में बृहद शत प्रतिशत मतदान करने के लिए, जगह-जगह मतदान को शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मतदाता रथ वाहनों को जनपद के दुरस्त इलाकों में भेज कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में घर घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आज मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से नगर एयरपोर्ट क्षेत्र,खाकर, नैनी सैनी, जाजरदेवल, पंडा,सिरड, नैनीपाताल,लछैर,मडमानले क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया विकासखंड कनालीछिना मे ग्राफिटी के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्य किया गया. ख्वाकोट, मितालीगाव, कोटली, उरई, में गाँव के बूथ में शपथ कराई गई.

गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र में तहसीलदार द्वारा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर दूरस्थ क्षेत्र के लिए जागरूकता हेतु प्रस्थान कराया.पिथौरागढ़ में मतदाता जागरूकता वाहन में जिला समन्वयक डॉक्टर दीपेंद्र महर और मोहन चंद्र जोशी ने दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील की।