व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) के निर्धारित कार्यक्रम के तहत चमोली जनपद में अनुसूचित जनजाति व ट्रांसजेंडर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वीप कार्मिकों ने अनुसूचित जनजाति कि ग्रामीणों और ट्रांसजेंडर के घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया।
जनपद में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्वीप कार्मिकों ने देवलीबगड़, घिंघराण व अन्य अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गांवों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया। वहीं जिले में संचालित दिव्यांग रथ के माध्यम से कर्णप्रयाग, चटवापीपल, बंदरखंड, गौचर, भटनगर और रानौ में जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को सक्षम एप पर पंजीकरण की करने और सक्षम अभियान के तहत मिलने वाल सुविधाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद गोपेश्वर, उप जिलाधिकारी कार्यालय थराली, बिरही, पीपलकोटी, गंगोलगांव, कुंड कॉलोनी, सगर सहित अन्य स्थानों पर मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर प्रबोध डिमरी, बीना नेगी, विक्रम कठैत, संजीव बुटोला आदि मौजूद थे।