मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पिथौरागढ़ में आज जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी द्वारा “दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रथ” का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप नंदन कुमार ने भी सेल्फी लेके मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता रथ जनपद के सभी विकास खंडो के दुरस्त गांव में जाकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेगा। तथा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु दिव्यांगजनों को दी जाने वाली विभिन्न सुधार सुविधाओं एवं एप्स के बारे में जानकारी देगा. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मतदाता को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रयोग के पर्यटक स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाकर रखे जा रहे हैं जहां पर जनपद के जागरूक लोग अपनी सेल्फी खींचकर फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को जागरुक कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जनपद के दुरस्त क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चल रहा है. वन राजी जनजाति गांव कीमखोला में तहसील प्रशासन के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.