माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री करने के लिए चलाई जा रही ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 एवं नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव व जिंदगी को हां, नशे को अभियान एंव आप्रेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 27.12.2024 को लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा J.S.S Nursing And Pre medical Collage लक्सर में SSP हरिद्वार के आदेश पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में स्कूली बच्चों के साथ नशा मुक्त गांव/शहर /राज्य/ के सम्बन्ध में चर्चा की गई व गांवो में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया।
स्कूल के छात्र छात्राओं को आपरेशन नई किरण के सम्बन्ध में नशे से पीड़ित व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को है, नशे को ना के तहत शपथ दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त गौराशक्ति एप्स, एवं साइबर क्राइम यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।