चौकी जीआरपी रूडकी, थाना जीआरपी लक्सर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 62/24 धारा-305,BNS बनाम अज्ञात के सफल अनावरण हेतु श्री स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज के दिशा-निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर के नेतृत्व में घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु चौकी जीआरपी रुड़की में टीम का गठन किया गया। जिसमे दिनांक 22/12/2024 को गठित टीम के द्वारा *अभि0 मनीष गुप्ता पुत्र सर्जन गुप्ता निवासी- चास बोकारो थाना- चांस जिला- बोकारो, झारखंड उम्र- 22 वर्ष को प्लेटफार्म नंबर- 01 पर बने पानी के प्याऊ रेलवे स्टेशन रुड़की के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त पकड़े गए व्यक्तियो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तो एक मोबाइल फोन नरजो कम्पनी बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल मेरे द्वारा रेलवे स्टेशन सहारनपुर से रुड़की आने वाली ट्रेन में एक व्यक्ति की जेब से चोरी किया था।

अभियुक्त को 305 ,317(2), भादवि में गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त मनीष गुप्ता उपरोक्त को आज दिनांक 23/12/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!