हरिद्वार :  रेलवे स्टेशन रुड़की पर प्लेटफॉर्म में ड्यूटीरत कर्मचारी  को चैकिंग के  दौरान  एक लावारिस काले रंग का बड़ा किट बैग प्लेटफार्म नंबर-01 पर मिला जिसे चौकी जीआरपी रूडकी पर लाकर लावारिस बैग के मालिक से संपर्क कर चौकी बुलाया गया। बैग के मालिक ने अपना नाम छोटे लाल पुत्र श्री सतीश शर्मा निवासी-ग्राम गोरधनपुर टांडा जलालपुर जिला- हरिद्वार बताया। छोटे लाल  ने बताया कि हम लोग दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन दिल्ली से रुड़की में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए थे रेलवे स्टेशन रुड़की से वापस दिल्ली जाते समय गाड़ी में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मेरा क्रिकेट किट बैग रेलवे स्टेशन रुड़की पर छूट गया था। जीआरपी कर्मियों द्वारा बैग को सही हालत में उनके सुपुर्द किया गया।

बैग स्वामी  ने अपना बैग प्राप्त कर उत्तराखंड पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा व धन्यवाद किया 

 

error: Content is protected !!