हरिद्वार : जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि. के अध्यक्ष राकेश वालिया के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेन्द्र डोबाल से मुलाकात की और ज्ञापन देकर पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं तथा पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाए जाने के कुछ तथ्यों को एसएसपी के सामने रखकर वार्ता कर समस्याओं का समाधान निकाले जाने की मांग की। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा यदि कि किसी पत्रकार पर कोई आरोप लगाया जाता है तो उक्त विषय में बिना जांच के कोई मुकदमा दर्ज न किया जाए। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे पत्रकारों को अपना कार्य करने में भी परेशानी व दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठोस रणनीति बनाकर पत्रकार हित के लिए कार्य किया जाना अति आवश्यक है। राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी ने ज्ञापन और तथ्यों का संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
महामंत्री अनिल बिष्ट ने बताया कि एसएसपी से जनपद में किसी भी पत्रकार के खिलाफ किसी भी थाना क्षेत्र में कोई शिकायत आती है, तो बिना जांच किए सीधा मुकदमा दर्ज कर पत्रकार का उत्पीड़न ना किए जाने की मांग की गयी है। जब तक जांच में प्रमाण के साथ दोष सिद्ध ना हो जाए तब तक पत्रकार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ना की जाए। एसएसपी ने किसी भी पत्रकार के खिलाफ बिना जांच के मुकद्मा दर्ज नहीं किए जाने का आश्वासन दिया है। लेकिन यदि कोई ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में केशव चैहान, सद्दाम हुसैन, मनोज कश्यप, मनव्वर कुरैशी, मनोज कश्यप आदि पत्रकार शामिल रहे।