नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 16.12.2024 को रानीपुर पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त टीम ने एक बलेनो कार व एक स्कूटी बरामद कर 05 किलो गांजा बरामद किया गया था। बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए मोहसिन को जेल व नाबालिग को बाल सुधार गृह में दाखिल किया गया था। उक्त प्रकरण में स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हुए निखिल नामक युवक व हिस्ट्रीशीटर इरफान उर्फ राजा को वांछित चल रहे थे।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 17.12.2024 को पुनः रानीपुर पुलिस व ए0एन0टी0एफ0 की टीम द्वारा दौराने चैकिंग सेंभल चौक दादुपुर सलेमपुर के पास से वांछित निखिल को पकड़ कर उसके कब्जे से कुल 02 किलो अवैध गाँजा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर निखिल के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपी निखिल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसे इरफान उर्फ राजा पुत्र असरफ गांजा बेचने के लिये देता है, और वह गाँजा नशा करने वाले लोगो को बेचता है । मुख्य आरोपी व हिस्ट्रीशीटर इरफान उर्फ राजा की तलाश की जा रही हैं।

 

error: Content is protected !!