हरिद्वार : कप्तान के निर्देशन में पूरे जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा मिर्जापुर कांटे के सामने की जा रही चैंकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल पर बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साईकिल सवार युवक अपने वाहन को अन्दर खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ मोड कर भागने लगे।

संदिग्ध का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने मोटर साइकिल चालक को वाहन समेत दबोच लिया जबकी मोटर साइकिल के पीछे बैठा संदिग्ध मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ में आए संदिग्ध की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को 8.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त स्मैक उसने मौके से फरार अपने साथी से खरीदी थी और किसी को बेचने के लिए जा रहे थे। माल बरामदगी के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 894/24 धारा 21/8/29/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत किया गया।

 

error: Content is protected !!