हरिद्वार : पुलिस टीम वास्ते देख रेख शान्ति व्यवस्था व गस्त चैकिंग संन्दिग्ध वाहन व सन्दिग्ध व्यक्ति भूपतवाला क्षेत्र में मामूर थे इसी दौरान सूचना मिली की शिवनगर रानीगली भूपतवाला में तीन व्यक्ति आपस में मारपीट कर रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँचा तो देखा कि तीन व्यक्ति आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट एवं मरने मारने पर उतारु हो रहे थे।

मालूमात करने पर ज्ञात हुआ कि तीनो व्यक्ति आपस में भाई-भाई हैं पिता की मृत्यु के पश्चात होटल चलाने हो लेकर विवाद है इसी कारण तीनो भाईयो में विवाद हुआ था व तीनो आपस में मरने मारने में उतारु थे।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उपरोक्त तीनो नही माने और अधिक उत्तेजित होकर तीनो आपस में फौजदारी पर उतारु होने लगे।

जिस पर संज्ञेय अपराध घटित होने से रोके जाने एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत उपरोक्त तीनो आरोपियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा-170 BNSS की कार्यवाही की गयी।

 

error: Content is protected !!