17 दिसंबर 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द)

हरिद्वार : निरंजनी अखाड़ा रोड स्थित गोपाल भवन मे पं श्री रामगोपाल शर्मा (अलवर वाले बाबा जी) की 115वी जयंती के अवसर पर एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए गददीनशीन महाराज श्री हर प्रसाद शर्मा जी ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा सिद्ध तपस्वी त्याग मूर्ति ज्ञान मूर्ति तपो निधि भक्तों के कष्ट हरता पावन संत थे उनके ज्ञान और तपोबल का प्रताप आज भी श्री गोपाल भवन में तथा महाराज जी के भक्तजनों के बीच विद्यमान है श्री श्री पंडित राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा ज्ञान का एक अखण्ड सूर्य थे जो अपने दिए गये ज्ञान संस्कार और शिक्षा के रूप में हम सभी लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में आज भी विद्यमान है जो भी करते हैं वही करते हैं वे साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने करोड़ों भक्तों के दुख दर्द कष्ट अपने तपोबल से दूर किया आज भी उनका तपोबल उनके द्वारा स्थापित सभी स्थानों में विद्यमान है जो भी भक्त सच्ची आस्था लेकर गुरु जी के पावन दरबार में आता है वह बालाजी के श्री चरणों से प्राप्त होने वाली एक चुटकी विभूति से अपने सभी दुख दर्द कष्ट बाबा परम पूज्य श्री अलवर वाले बाबा जी हर लेते हैं जो भी सच्चे मन से सच्ची आस्था के साथ इस दरबार में आता है अपनी मनोरथ सिद्धि के बाद हंसते गाते अपना दुख दर्द भूल कर खुशियों की झोली भरकर अपने गंतव्य की ओर जाता है यही है बाबा जी की जीती जागती कला उनके दर से कभी कोई खाली नहीं जाता जो भी करते हैं वही करते हैं हम सब तो निमित्त मात्र हैं इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज श्री महंत दुर्गा दास महाराज श्री महंत रघुवीर दास महाराज श्री महंत हरिदास महाराज श्री महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज महंत सूरज दास महाराज श्री महंत गंगा दास पटवारी महाराज श्री महंत प्रेमदास महाराज महंत प्रेमानंद महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज कोतवाल निर्वाण कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे कल 18 दिसंबर 2024 को परम पूज्य अलवर वाले बाबा जी के जन्म उत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकल जायेगी जिसमें लाखों श्रद्धालु भक्तजन व नगर वासी भाग लेंगे 

error: Content is protected !!